24 अक्तूबर 2017

वफ़ा करना (गीतिका)

छंद- सिंधु
मापनी- 1222 1222 1222

 
चले जाना अभी आए अभी जाना.
तुम्‍हे जी भर के’ भी देखा नहीं जाना*.

जरा ढलने तो' दो दिन चाँद उगने दो,
ज़माना जान जाएगा ये’ अफ़साना.

नहीं छुप-छुप के' मिलना प्‍यार होता है
मगर देता ज़माना कब है’ परवाना*.

दिवानों की यही आफ़त है’ दुनिया में,
बहुत मुश्किल खुशी के संग जी पाना.

बदलता चाँद अपनी रोज़ फ़ि‍तरत है,
वफ़ा करना, न कर पाओ तो’ मत आना.

*जाना- प्रिये, प्रेमी, *परवाना- इजाजत

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें