19 दिसंबर 2018

एक शिकायत है (गीतिका)


छंद- सार
मात्रा भार- 28. (16, 12) अंत 2 गुरु वाचिक.
समस्‍या पूर्ति – घर से
समांत- अर
पदांत- से

एक शिकायत है अवसर है, मेरी परमेश्‍वर से.
 देता है क्‍यों नहीं सभी को, वह हुनर जबर से.

कैसे देंगे ध्‍यान, लिखेंगे, हर साहित्‍य लोग सब,
तभी सीख पायेंगें, हों,गे हर जगह जो मदरसे.  

नींव विरासत की डालोगे सँभलेगी तब यारो,
फले शजर फैलेगी खुशबू, हर आँगन हर दर से.

श्री-शारद की दूरी कम हो, हो जाये कुछ ऐसा,
कम ही देखे हैं होते अब, चमत्‍कार कविवर से.

यदि ऐसा होगा तो रद्दी, नहीं बनेगी कविता,
आकुल बाद तुम्‍हारे जिसको, फैंकेंगे सब घर से.

18 दिसंबर 2018

घाव देती है मुहब्‍बत (गीतिका)


छंद- मनोरम
पदांत- है
समांत- अगी

हो न हो यह बानगी है.
सँभलना दिल की लगी है.

दर्द दे के जाए’गी यह,
यह किसी की कब सगी है.

फैसला तो मौत करती,
दंड देती ज़ि‍ंदगी है.

घाव देती है मुहब्‍बत,
दाम लेती खानगी है.

जो मिला संतोष कर तू,
काम आती सादगी है.

ज़ि‍दगी का फ़लसफ़ा है (गीतिका)


छंद- मनोरम
पदांत- है
समांत-अफ़ा

ज़ि‍दगी का फ़लसफ़ा है
कुछ वफ़ा है कुछ ज़फा है.

जो नहीं सामर्थ्‍यशाली,
हारता वह हर दफ़ा है.

मत करे इतनी मुहब्‍बत
ज़ि‍दगी तो बेवफ़ा है.
 
वक़्त की हर शै बदलती,
हो अगर नुकसाँ नफ़ा है.

मौत से तो लाज़मी हो,
ज़ि‍दगी से क्‍यों खफा है.

10 दिसंबर 2018

विपदायें, अभाव, पीड़ा में, ना बीता हो बचपन. (गीतिका)





छंद- सार
विधान- 16, 12. वार्णिक भार वाचिक 22.
पदांत- हो बचपन
समांत- ईता

विपदायें, अभाव, पीड़ा में, ना बीता हो बचपन.
सुविधायें, सुख-समृद्धि से भी, ना रीता हो बचपन.

चोट समय पर खाकर बनता, है बिठूर ज्‍यों सोना,
हो पथभ्रष्ट न, संस्कारों में, ही जीता हो बचपन.

जीवन अनासक्ति भावों से, बीते आवश्यक है,
इस विषाक्त प्रकृति में रह ना, विष पीता हो बचपन.

धर्मशिला से ठोकर लग कर, जागे वह बिरला हो,
अनसूय राम भक्‍त हो, कृष्णा, की गीता हो बचपन.

पर ऐसा होता कम बचपन, आखिर तो बचपन है,
हम चाहें हो वैसा ही क्यों, मनचीता हो बचपन.