22 फ़रवरी 2018

डरना नहीं, बढ़ते रहो (गीतिका)

छंद- हरिगीतिका
मापनी- 2212 2212 2212 2212
पदांत- रहो
समांत- अते


डरना नहीं, बढ़ते रहो, ऊँचाइयाँ, चढ़ते रहो.
दो दिन की’ है, कठिनाइयाँ, हँस के इन्हें, सहते रहो.

धरती नहीं, क्या चल रही, क्या सह रहे, मौसम नहीं.
जीवन है’ इक, बहती नदी, नदिया सा’ तुम, बहते रहो.

है आज जो, वातावरण, इंसान की, ही खोज है,
स्वच्छंद हो, परवाज़ पक्षी की तरह, उड़ते रहो.

तुम जैसे’ ही, इंसान ने ,उड़ के फ़लक, को छू लिया,
तुम वक़्त को, मुट्ठी में’ भर, सँग वक़्त के, चलते रहो.

'आकुल' यहाँ, आए हो’ करके ही है’ जाना कुछ अलग,
कुछ कर गुजरने को जिगर, फ़ौलाद का, करते रहो.

21 फ़रवरी 2018

भँवरों ने आके जब से छेड़े नए तराने (गीत)

(छंद- दिग्‍पाल- 221 2122 221 2122)

कलियों ने’ छिप के’ देखे अपने नए दिवाने.
भँवरों ने’ आ के’ जब से छेड़े नए तराने.
फूलों से’ चार होतीं आखें निहार कर ही,
कलियाँ कई दिवानी भँवरे लगीं रिझाने.

कलियाँ सभी बनें अब शृंगार दुलहनों का,
सखियाँ करेंगी अब सब मनुहार गुलशनों का
आने लगी बहारें बनने लगे फसाने.
भँवरों ने’ आ के’ जब से........’’

फूलों को बाग़ ने भी मुसका के दी विदाई.
मुरझाने’ से कहीं है अच्‍छी ते’री जुदाई.
कलियाँ नहीं मिली थीं करके कई बहाने.
भँवरों ने आ के जब से.........’’

तन्‍हा सफर रहा है कलियों, मुहब्‍बतों का,
बाजार भी रहा है सदियों से’ अस्‍मतों का 
मिलना सँभल के’ उनसे लगने लगे जो’ भाने
भँवरों ने आ के जब से.........’’

हम तो हैं’ ख़ार यूँ ही बदनाम गुलशनों में,
कलियाँ कहाँ सुखी हैं मधुशाल मयकदों में.
हमसे ही’ तो रहे हैं, गुलज़ार आशियाने.

‘आकुल’ कभी रहो तो काँटों के बिस्‍तरों पर,
भारी पड़े हैं काँटे शहरों के नश्‍तरों पर.
विश्‍वास है झुकेंगे इक दिन कभी ज़माने.
भँवरों ने आ के जब से.........’’

कलियों ने’ छिप के’ देखे अपने नए दिवाने.
भँवरों ने’ आ के’ जब से छेड़े नए तराने.

कहाँ नहीं वर्चस्‍व नारी का (गीतिका)

गीतिका
छंद- ताटंक (16, 14, अंत 3 गुरु से)
पदांत- है
समांत- आना
 
कहाँ नहीं वर्चस्‍व नारी’ का, अब यह भी जग जाना है.
अंतरिक्ष में पहुँची’ चाँद पर, अब परचम फहराना है.

राजनीति हो, या तकनीकी, सेना हो या विद्यालय,
आज चिकित्‍सा, न्‍याय व्‍यवस्‍था में भी उसको माना है्.

घर के उत्‍तरदायित्‍वों में, कभी नहीं वह पीछे थी,
कर्तव्‍यों, अधिकारों में अब, अग्रिम हो, यह ठाना है.

अवतारों, ने देवों ने भी समय समय पर रूप धरा,
शक्ति रूप धारा नारी ने, फिर उसको दुहराना है.

माँ जैसी कोमल भी है वह, घर की है आधारशिला,
पन्‍ना, जोधा, लक्ष्‍मी रानी, का भी पहना बाना है.

आज पुन: आवाज उठाती, नारी का संवाद सुनो,
समय आज ललकार रहा बन, दुर्गा भय दिखलाना है.

शिक्षा, आत्‍मसुरक्षा नारी, को अब शिखर चढ़ाएगी,
शिक्षित हो हर नारी उसको, यह कर्तव्‍य निभाना है.

सब कुरीतियाँ दूर हों’ नारी, भोग नहीं अब योग बने,
नारी पर न कुदृष्टि पड़े अब, वह संसार बनाना है.

चहूँ दिशा पहुँचेगी उसकी, अब हुंकार सुनो ‘आकुल’
राह खुली सरहद की दुश्‍मन, को औकात बताना है.

19 फ़रवरी 2018

कलियों ने छिप के देखे (गीतिका)

गीतिका
छंद- दिग्‍पाल छंद
221 2122 221 2122
  
कलियों ने’ छिप के’ देखे अपने नए दिवाने.
भँवरों ने’ आ के’ जब से छेड़े नए तराने.
 
फूलों से’ चार होतीं आखें निहार कर ही,
कलियाँ कई दिवानी भँवरे लगीं रिझाने.

कलियाँ सभी बनेंगी शृंगार दुलहनों का,
आने लगी बहारें बनने लगे फसाने.

फूलों को बाग़ ने भी मुसका के दी विदाई
कलियाँ नहीं मिली थीं करके कई बहाने.

काँटों भरी डगर है कलियों, मुहब्‍बतों की,
चलना सँभल सँभल कर, पाओगी’ तुम ठिकाने.

हम तो हैं’ ख़ार यूँ ही बदनाम गुलशनों में,
हमसे ही’ तो रहे हैं, गुलज़ार आशियाने.

‘आकुल’ कभी रहो तो काँटों के बिस्‍तरों पर,
विश्‍वास है झुकेंगे इक दिन कभी ज़माने.


18 फ़रवरी 2018

मेरे घर में उम्र हुई (ग़ज़ल)

ग़ज़ल

मेरे घर में उम्र हुई उदासी की रहगुज़र* है.
अभी भी ज़िंदगी लिए आगोश में पसमंज़र* है.

ऐसा भी नहीं कफ़स* में गरमियाँ नहीं हैं मेरे,
इस फ़ारूक़े-ज़िंदग़ी* में ख़ामोशी का मंज़र* है.

रही सभी की नज़रों में वह ख़ार* सी खटकती,
कभी कभी लगता सबकी गिरह* में छिपा ख़ंजर है.

गूँजती हैं गजर* की आवाज़ें अब भी कानों में,
हक़ीक़त में हुई लिए सवालात हर इक फ़जर* है.

डूबते को तिनके का सहारा मिले, मगर घर में,
आज भी मौज़ूद तूफ़ाँ में मिला टूटा शजर* है.

सितारे न चाँद की न आफ़ताब* की मेहरबानी,
इसलिए उनका सभी से दूर ही होता बसर है.

ख़ुशनसीब हूँ नसीब में कहाँ होता सब के मगर,
हर मोड़ ‘आकुल’ ज़िंदगी ने पाई बुरी नज़र* है.

*संदर्भ- रहगुज़र- जीने की राह. पसमंज़र- शर्मिन्‍दगी. कफ़स- पिंजरा (यहाँ शरीर रूपी पिंजरा जिसमें रूह क़ैद है) फ़ारूके ज़ि‍दगी- सच और झूठ को बाँटता जीवन. मंज़र- वातावरण, हालात. ख़ार- काँटा.गिरह- गाँठ. शजर- पेड़. गजर- एक नियत अवधि में बजने वाला घंटा. फ़जर- भोर. आफ़ताब- सूरज. बुरी नज़र- कुदृष्टि.

17 फ़रवरी 2018

फन ज़माना झुके इस क़दर चाहिए. (गीतिका)


छंद- वाचिक स्रग्विणी (212 212 212 212)
पदांत- चाहिए
समांत- अर

प्‍यार करना अगर है जिगर चाहिए.
पार करना हो दरिया हुनर चाहिए.

हौसले ही न काफी हैं इस राह में,
ज़िंदगी को ख़ुदा की महर चाहिए.

जो चुनी राह तुमने है काँटों भरी,
हर क़दम दुश्‍मनों की ख़बर चाहिए.

है मुहब्‍बत की परवाज़ लंबी तभी,
आशियाँ को मुकम्‍मल शजर चाहिए.

ये जमाना परखता है सालों तलक,
फन ज़माना झुके इस क़दर चाहिए.

16 फ़रवरी 2018

चूल्‍हे की रोटी (गीतिका)

गीतिका 

अब भी आती याद गाँव की चूल्‍हे की रोटी.
घर-भर खाता साथ बैठ के, चूल्‍हे की रोटी.

ले फटकारे राख झाड़ के, घी चुपड़े थोड़ा,
टुकड़े कर माँ सदा बाँटती, चूल्‍हे की रोटी.

सी-सी करते बाट जोहते, खाते साग निरा,
आएगी अब सौंधी-सौंधी, चूल्‍हे की रोटी.

गीली-सूखी लकड़ी से जब, सुलगाती चूल्‍हा,
धूँए बीच महकती देखी, चूल्‍हे की रोटी.

चौका बरतन, दूध दोहना, कुँए से पानी,
गो-सानी, माँ के हिस्‍से थी, चूल्‍हे की रोटी.

क्या था जाने मन में उस दिन, संझा कम खाया,
छिपा लई मैंने धोती में, चूल्‍हे की रोटी.

जब देखा था मैंने माँ को, बिन खाए सोता,
चुपके से माँ को जा दे दी, चूल्‍हे की रोटी.

गंगा जमना बह निकली तब, समझ न पाया मैं,
ममता में भीगी थी कितनी, चूल्हे की रोटी.

माँ कहती थी जब भी चूल्‍हा, मिट्टी से पुतता,
पके अग्निपथ में जीवन ज्‍यों, चूल्‍हे की रोटी.

भूली बिसरी माँ की यादें, अब भी जेहन में,
भर आतीं आँखें जब देखूँ, चूल्‍हे की रोटी.

15 फ़रवरी 2018

अतुलित ऊर्जा ले प्राची से, जब सूर्योदय होता है (गीतिका)

छंद- ताटंक (16,14 अंत 3 गुरु से)
पदांत- होता है
समांत- उदय

अतुलित ऊर्जा ले प्राची से, जब सूर्योदय होता है.
उस ऊर्जा से जन जीवन का, तब अभ्‍युदय होता है.

इस ऊर्जा से चाँद सितारे, प्रकृति धरा भी हैं रोशन,
अंतिम व्‍यक्ति बने ऊर्जस्‍वी, तब अंत्‍योदय होता है.

युगों युगों से धरती घूमे, बाँट रही घर घर ऊर्जा,
जब लेते सापेक्षिक ऊर्जा, तब भाग्‍योदय होता है.

ऊर्जा का प्राकृतिक स्रोत यह, राष्‍ट्रोन्‍नति का मूल बने,
इस ऊर्जा से सर्वतोभद्र, तब सर्वोदय होता है.

प्रकृति ने दिये इस ऊर्जा से, शोक अशोक स्‍वभाव कई,
कभी कभी तो सूर्य स्‍वयं भी, तो ग्रस्तोदय होता है.

14 फ़रवरी 2018

महाशिवरात्रि पर एक गीतिका

गीतिका
छंद- गगनांगना छंद
शिल्‍प विधान- चौपाई+9, अंत 212.
पदांत- हैं
समांत- ओग

अभूतपूर्व शिव-शक्ति का, श्रीशिव योग हैं .
सृजन-संहार का इक शाश्‍वत, शिव उद्योग हैं.

सभी भाषाओं के भी उद्गम, हैं नादब्रह्म जो,
दशावतारी भी हैं वे कैसा, शिव संयोग हैं.

शंकराचार्य भजते शिवस्य हृदयं विष्णुको,
निराकार-साकार अनोखा, शिव सुयोग हैं.

अश्वत्थामा, कालभैरव, दुर्वासा, वृषभ,
नंदी, पिप्पलाद ये शिवांश, शिव आभोग हैं.

विश्वनाथ, विश्वगुरु नटराज, पशुपतिनाथ का,
जीवन दर्शन आदि आनंद, शिव प्रयोग हैं.

प्रकट हुए शिवलिंग रूप में, वे शिवरात्रि को,
जीवन सुदर्शन तभी अप्रतिम, शिव नियोग हैं.

आकुलनित्य भजें बैरागी, शिवा गृहस्थ को,
वे सर्वव्याप्त अशोकारिष्ट, शिव सहयोग हैं.
.

शिव-शक्ति का ही अभूतपूर्व योग हैं शिव (गीतिका )

गीतिका
पदांत- हैं शिव
समांत- ओग

शिव-शक्ति का ही अभूतपूर्व, योग हैं शिव.
सृजन-संहार का इक शुभ उद्योग हैं शिव.

सभी भाषाओं के भी उद्गम नादब्रह्म हैं वे,
दशावतारी भी हैं वे कैसा संयोग हैं शिव.

शिवस्‍य हृदयं विष्‍णु शंकराचार्य उवाच
निराकार-साकार अनोखा सुयोग हैं शिव.

अश्‍वत्‍थामा, कालभैरव, दुर्वासा, वृषभ,
नंदी, पिप्‍पलाद, शिवांश आभोग हैं शिव.

विश्‍वनाथ, महाकाल, व विश्‍वगुरु नटराज,
जीवन के स्‍पंदन का आनंद प्रयोग हैं शिव.

शिवंलिंग रूप में प्रकट हुए शिवरात्रि को
जीवन सुदर्शन का अप्रतिम नियोग हैं शिव.

पूजें सभी बैरागी गृहस्‍थ को ‘आकुल’,
वे ही व्‍याप्‍त अशोकारिष्‍ट प्रयोग हैं शिव.