30 जून 2017

गीतिका



गीतिका
छंद- चौपई (जयकरी)
मात्रा भार-15, अंत में 2-1 अनिवार्य
पदांत- लोग
समांत- आते


बचते और बचाते लोग
अपनी बीन बजाते लोग

जीवन में पछताते लोग.
बहकावे में आते लोग.

रुपयों का दे दे कर लोभ,
पत्‍थर भी फिंकवाते लोग.

लहसुन आज कभी थी प्याज,
अपनी जान लुटाते लोग.

आए फिर पटरी पर गाँव,
आरक्षण मनवाते लोग.

लोक ग्रसित है पक्षाघात,
तंत्र अशक्‍त बनाते लोग.

20 जून 2017

चार मुक्‍तक



स्‍तुति (दोहा मुक्‍तक)
स्तुति भी इक योग है, जैसे चिन्‍तन, ध्यान.
यह दृढ इच्‍छा शक्ति को, प्रबल करे यह मान.
योग शुभंकर वृद्धि का, बल, मति, कर्म समेत.
मान प्रतिष्‍ठा दे सदा, गुरु, प्रभु, जनक, समान

निन्‍दा (दोहा मुक्‍तक)
बुरा जो देखन मैं चला, पढ़, क्‍या साबित होय.
क्‍यों फिर तू निन्‍दा करे, क्‍यों आनन्दित होय.
जीवन सुख-दुख की घटा, कर्मों से छँट जाय,
’आकुल’ निन्‍दा द्वेष से, कभी नहीं हित होय.

संस्‍तुति (मुक्‍तक)
तू संस्‍तुति कर, तू वंदन कर, ध्‍यान योग कर चिंतन कर.
मन को तू प्रतिबद्ध, शुद्ध कर, मन को फिर तू मंथन कर.
प्रकृति धरोहर है जीवन ये, पंच तत्‍व से है निर्मित,
मुक्‍त प्रदूषण से धरती कर, प्रकृति संग गठबंधन कर.

नमस्‍कार (मुक्‍तक)
सुबह सवेरे नमस्‍कार कर, लो आशीष बड़ों से.
द्वेष, शत्रुता, ढाह, अहं सब, मिटते नींव, जड़ो से.
ढाई कोस चले छल-बल से, क्‍या हासिल हो ‘आकुल’,
प्रेम डगर पर चलो रखा क्‍या, छल प्रपंच पचड़ों से.