21 मार्च 2022

अनमोल जिंदगी इसे रखना सँभाल कर

छंद- अवतार (मात्रिक)

विधान- मात्रा भार 23। 13, 10 पर यति  

सहायक मापनी- 2212 1212 2212 12 

पदांत- कर    समांत- आल  

अनमोल जिंदगी इसे, रखना सँभाल कर।

हर आंधियों का' सामना, करना सँभाल कर।1।

जो भी कदम उठा सको, पीछे न खींचना,

हैं कंटकीर्ण मार्ग पग, धरना सँभाल कर।2।

क्‍यों शर्म क्‍यों करें बहाने, झूठ कब छिपा,

संकट टले असत्‍य से, कहना सँभाल कर।3।

शिक्षा सिवा नहीं कहीं, कोई विकल्‍प है,

कोई विषय बुरा नहीं, चुनना सँभाल कर।4।

यह जिंदगी रुकी नहीं, चलती रही सदा,

आगाह तो करे समय, चलना सँभाल कर।5।

10 मार्च 2022

उँगली से बढ़ कर जीवन में देखा नहीं उदार

गीतिका

छंद- सरसी 

संक्षिप्‍त विधान- मात्रा भार- 27. 16, 11 पर यति, सम चरण दोहे के समान, इसलिए अंत गुरु-लघु  आवश्‍यक  

पदांत- 0,  समांत- आर

उँगली से बढ़ कर जीवन में, देखा नहीं उदार ।

तन में गाँँठ रखे फिर भी वह करती है सहकार ।1।

लंबाई में सभी उँगलियाँँ, होतीं कब समरूप,

फिर भी रहती संग निभातीं, बस अपना किरदार ।2।

वक्त पड़े तो झुक कर, जुड़ कर मुट्ठी हरती पीर,

सामंजस्‍य रखे जीवन को, सरल अरु खुशगवार ।3 ।

घायल हो जाए इक उँगली, होता सबको दर्द, 

उसका दर्द बाँँटतीं मिलकर जब तक वह लाचार ।4।

लगी हथेली दसों उँगलियाँँ,जब हों तेरे संग 

दो-दो हाथ दिए हैं आकुल', खोल स्‍वर्ग के द्वार ।5। 

   

   

8 मार्च 2022

जैसे जीवन में हर सुविधा

 गीतिका

छंद- विष्णुपद (सम मात्रिक)
विधान- मात्रा भार-26। 16, 10 पर यति, अंत गुरु या गुरु वाचिक से।
पदांत- नहीं
समंत- अर्ज
जैसे जीवन में हर सुविधा, होती अर्ज नहीं ।
वैसे दुनिया में सब होते, हैं खुदगर्ज नहीं ।
दवा और रिश्ते दोनों ही, दर्दनिवारक हैं,
संबंधों में अंतिम तिथि बस, होती दर्ज नहीं ।
मात्र सफलता की तू कोरी, नहीं कल्पना कर,
कर्म सार्थक हो तो कोई होती गर्ज नहीं ।
साथ उम्र के, ऊपर चढ़ना, बहुत जरूरी है,
वर्द्धमान के लिए मुसीबत, होती हर्ज नहीं ।
चलता ही रहता है जीवन, अपनी ही लय पर,
रुकने की भरपाई ‘आकुल’, होती कर्ज नहीं ।

कहते हैं नारी खुश है तो, रहे सुखी परिवार

 विश्व महिला दिवस की शुभकामनाएँ

गीतिका
छंद- सरसी
विधान- मात्रा भार 27 (चोपाई+दोहे का सम चरण) 16,11 पर यति, अंत गुरु-लघु अनिवार्य
पदांत- 0
समांत- आर
कहते हैं नारी खुश है तो, रहे सुखी परिवार ।
सामंजस्य, त्याग, अपनापन, नारी के शृंगार । 1।
स्वाभिमान इतना ही रखना, लगे न दाँव न चोट,
नारी से ही दुनियादारी, नारी कुल आधार ।2।
घर-कुटुंब-कुल की खातिर वह, देती है सर्वस्व,
कंधे से कंधा दे उसको, दे उसको सहकार ।3।
दुनिया में नारी के चर्चे, नहीं समझना होड़,
मत आवाज दबाना उसका, बस व्यक्तित्व निखार ।4।
मातृभूमि पर बलिहारी की, गाथा मिलें अनेक,
है इतिहास साक्ष्य वारी है, कोख हजारों बार ।5।
युग बदले नारी को जब-जब, पुरुषों ने दी चोट,
नारी के ही आर्त्तनाद पर, हुए सभी अवतार ।6।
‘आकुल’ नमन आज नारी को, भाए नव शृंगार,
रूप अनेकों धर कर उसने, कर दी है हुंकार ।7।

7 मार्च 2022

नहीं कोयल बनाते नीड़

 गीतिका

छंद- विधाता
मापनी- 1222 1222 1222 1222
पदांत- में
समांत- आने 

(कागा और कोयल की अदावत पर)
नहीं कोयल बनाते नीड़, रह जाते हैं' गाने में ।
सदा कोयल पले हैं काक, के ही आशियाने में ।1।
सदा छिप कर ही गाते गीत, छिप कर चौकसी करते,
न समझे काक क्या है राज, छिप कर गुनगुनाने में ।2।
भले ऐयार है कागा, मगर कोकिल न कम शातिर,
लड़ा करते बँटाने ध्यान, शिशुओं को बचाने में ।3।
मधुर स्वर सुन के कागा नीड़ में, यह सोच कर आया,
चलो गूँजेंगे' अपने भी, मृदुल स्वर अब घराने में ।4।
अलग रँग रूप ढब, कोकिल सा देखा, नीड़ में शिशु का,
मिला धोखा पला कोकिल, का' शिशु अपने ठिकाने में ।5।
उगे जब पंख, गाया जब, उड़े पिक संग, शिशु कोकिल,
तभी से है अदावत, काक-कोकिल की, जमाने में ।6।
हुत पीटा ढि़ढोरा काग ने, ताड़ा गया अकसर,
फिरे औघड़ बना वह, आज भी जग, आजमाने में ।7।
न मानी हार कागा ने, न कोयल सामने गाता,
युगों से पल रहा है वैर, कहते हैं फसाने में ।8।
सदा ‘आकुल’ कहे तू, मान या मत मान, यह सच है,
दिए जाते भुला अवगुण ,गुणी के जग में' छाने में ।9।
-आकुल