24 अप्रैल 2011

‘आकुल’ को 'शब्‍द श्री’ की मानद उपाधि

27 मार्च 2011 को उज्जैन म0प्र0 में आयोजित अखिल भारतीय साहित्य सम्मान 2011 समारोह में देश के विभिन्न साहित्यकारों को सम्मानित किया गया। शब्द प्रवाह साहित्य मंच,उज्‍जैन की ओर से आयोजित इस समारोह में कोटा के साहित्यकार और जनवादी कवि श्री गोपाल कृष्‍ण भट्ट ‘आकुल’ की कृति ‘जीवन की गूँज’को पुरस्‍कृत किया गया। श्री ‘आकुल’ को उनकी लंबी शब्द यात्रा में हिन्दी के प्रचार प्रसार के लिए किये गये उनके कार्य को दृष्टिगत रखते हुए उन्हें ‘शब्द’ श्री’ की मानद उपाधि प्रदान की गयी। शब्द श्री के लिए चयन किये जाने के बाद शब्द प्रवाह साहित्य मंच के प्रधान सम्पादक श्री संदीप फाफरिया ‘सृजन’ ने दूरभाष पर श्री भट्ट को बधाई दी और शब्द प्रवाह मंच परिवार की ओर से शुभकामनायें दीं। ‘शब्द प्रवाह’ उज्जैन से प्रकाशित साहित्य जगत् की एक सशक्त त्रैमासिक साहित्यिक पत्रिका है।
श्री भट्ट को चयन प्रक्रिया के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि आपकी साहित्यिक यात्रा में निर्णायकों को आपके शब्द संयोजन की विधा वर्गपहेली निर्माण ने उन्हें सर्वाधिक प्रभावित किया। 1993 से 2008 तक लगातार लगभग 7000 हिंन्दी वर्गपहेली के निर्माण में उन्होंने जो शब्दों के माध्यम से हिन्दी‍ की सेवा की है और अब ई पत्रिका ‘अभिव्यक्ति’ से जुड़े हुए अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर वर्गपहेली के माध्यम से हिंदी भाषा की सेवा कर रहे हैं, ‘शब्द श्री’ मानद उपाधि दे कर श्री भट्ट का ही नहीं, हिन्दी भाषा का भी सम्मान करते हुए वे गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। ‘जीवन की गूँज’ कृति की भी प्रशंसा करते हुए उन्होने कहा कि कृति गद्य-पद्य विधा में अपने आप में अनोखी है। ऐसा साहित्यिक सृजन कम ही होता है।
23अप्रेल को पुस्तक दिवस के अवसर पर जनवादी लेखक संघ के अध्यक्ष श्री रघुनाथ मिश्र और सचिव श्री नरेन्द्र कुमार चक्रवर्ती व अन्‍य जलेस सदस्‍यों ने श्री मिश्र के घर हुई बैठक में श्री भट्ट को ‘शब्द श्री’ की मानद उपाधि एवं प्रशस्ति‍ पत्र प्राप्त होने पर शुभकामनायें दीं और मंगलमय साहित्यिक यात्रा की उत्‍तरोत्‍तर वृद्धि के लिए अनवरत यात्रा कर हिन्‍दी की सेवा करते रहने का आग्रह किया ।

22 अप्रैल 2011

अहो ! मूषक नन्दिनी

अहो ! मूषक नन्दिनी, क्‍यूँ मेरे नव प्रासाद में।
कर अतिक्रमण रहती हो तुम, हम रात दिन अवसाद में।
अहो ! मूषक नन्दिनी, हम रात दिन अवसाद में।

चंचला, कुटनी, चपल, निर्लज्ज तुम, तुम ढीठ हो।
स्वच्छन्द तुम हो घूमती, जब भी हमारी पीठ हो।
वस्त्र क्या‍, क्या अन्न, तीक्ष्णदन्ता, सब नष्ट करती।
कुटर-कुटर ताल से, भयाक्रान्ता‍, नहीं नींद भरती।
कहीं अनहोनी कोई भी, कभी भी जो, हो जाये तो।
जिसने न चींटी मारी हो, उससे वध हो जाये तो।
जाओ यहाँ से कलमुँही, जो भी मिला, खा कर उसे।
और काला मुँह करो, जो भी मिले ले कर उसे।
निर्विघ्न रहना है हमें, नहिं, पड़ना किसी विवाद में।
अहो ! मूषक नन्दिनी, हम रात दिन अवसाद में।

अब तो हद, रसोई भी, करने लगी हो, तुम अशुद्ध।
क्‍या इरादा है, क्या तुम, तैयार हो करने को युद्ध।
श्यामली, मैली-कुचैली, कूबड़ी सी पीठ वाली।
जब भी देखते हैं, छूटते ही, निकलती है गाली।
तुम्‍हरी बेशर्मी के चलते, घर में ना भण्डार है।
रोज चून लाते हैं, ना अन्न की दरकार है।
काँच की बोतल में, भरते हैं मसाले, घी और तेल।
अभी भी रस्‍ता है, समझौता, कर लो हमसे मेल।
ठीक है तुमको भी, भरण-पोषण को, यह जरूरी है।
शहर में भण्‍डारगृह हैं, ये घर ही क्‍या जरूरी है।
निकल्‍लो तुम तो, क्‍या मिलेगा, झगड़ा-फ़साद में।
अहो ! मूषक नन्दिनी, हम रात दिन अवसाद में।











मैं तो चलो छोड़ता, विचरण करो आराम से।
हम दो ही प्राणी हैं, शरणागत हो तुम, यह मान के।
रहना मुझे पत्‍नी के संग, जिसने किया अनशन शुरु।
हो जाओ क़ैद पिंजरे में या धोबी पछाड़ हो शुरू।
चुपचाप खिसक लो या मैं, प्रबन्‍ध अब विष का करूँ।
नहीं तो मान लो यह युद्ध, होगा अब, मारूँ मरूँ।
तैयार मेरी पत्‍नी, ले झाडू़, हे! पूसी व्‍यंजनी।
काली दुर्गा का रूप धर, उतरी है मूसी मर्दिनी।
मुझे मिली चेतावनी, ब्रह्मास्त्र है अब हाथ में।
अहो ! मूषक नंदिनी, हम रात दिन अवसाद में।

सभी हटाये मार्ग बंध, कर बंद झरोखे, द्वार सब।
अब कोई भी अवसर नहीं, करना है बस संहार अब।
तभी हुई हलचल दिखा कोटर और उसके द्वार से।
च्‍याऊँ-म्‍याऊँ निनाद संग, निकले सभी मुरदार से।
दौड़ि मूषक नंदिनी, पर बाल वृन्‍द लाचार थे।
किया कोटर बंद, घमासान के नहीं आसार थे।
दौड़ा-दौड़ा थका दिया, न बाल बाँका भी किया।
किया समर्पण अंतत:, क़ैद ज़िन्‍दा ही किया।
तड़ी पार कर, किया फि‍र, जश्न इसी आह्लाद में।
अहो ! मूषक नंदिनी, हम कब से थे अवसाद में।

पृथ्‍वी दिवस पर पृथ्‍वी को हरा भरा रखने का संकल्‍‍प लें

आज पृथ्‍वी दिवस है। आइये संकल्‍प लें कि अधिक से अधिक वृक्षारोपण करेंगे। पिघलते ग्‍लेशियर, तपती धरती, घटते जंगल, बंजर जमीन, खत्‍म होते संसाधन, सुनामी, ज्‍वालामुखी, भूकम्‍प, जनसंख्‍या संकट, रेगिस्‍तान, बढ़ते तापमान, और सबसे बड़े स्‍वास्‍थ्‍य संकट के लिए हमें धरती को बचाना होगा। उसे हरा भरा करना होगा ताकि प्राकृतिक संतुलन के साथ हम ज्‍यादा से ज्‍यादा खुशहाली पैदा कर सकें। आइये, एक साल में अधिक से अधिक या एक संख्‍या नियत कर नये पौधारोपण का दृढ़ निश्‍चय करेंगे और उसे पूरा करने का हर संभव प्रयास करेंगे। जहाँ आप कार्य करते हैं, व्‍यवसाय करते हैं, उसके परिसर में यथा संभव उचित स्‍थान पर नया पौधा रोपेंगे और अपने साथियों को भी प्रोत्‍साहित करेंगे। यदि आप नया भवन निर्माण करवा रहे हैं या आरंभ करने वाले हैं तो साथ साथ घर के बाहर एक या दो पौधों का रोपण करना तय कर लें ताकि भवन में पानी की आवश्‍यकता के साथ साथ पौधों को भी रोज पानी मिलता रहे। शहर अथवा घर के आस पास कहीं भी वृक्षों की कटाई हो रही हो तो उसे न तोड़ने दें। ज्‍यादा से ज्‍यादा उद्यान विकसित करने के लिए प्रयास करें, प्रशासन को जगह जगह उद्यान लगाने का आग्रह करें। बच्‍चों और जनता में पर्यावरण के प्रति जागरूकता स्‍थापित करने के लिए आयोजन करें, नुक्‍कड़ नाटक करें, उसके लाभ बतायें, प्रकृति के विदोहन से होने वाले हानिप्रद कारणों को बतायें। प्रदूषण से होने वाले परिणामों के पर्चे बाँटें। पास पड़ौस, मोहल्‍लों और अपने शहर को स्‍वच्‍छ रखने में मदद करें। कचरा नियत स्‍थान पर डालें व डालने के लिए लोगों को प्रोत्‍साहित करें। वायु प्रदूषण को रोकने के लिए वाहन को आवश्‍यकता पड़ने पर ही इस्‍तेमाल करें। पैदल चलने की प्रवृत्ति बढ़ायें ताकि स्‍वास्‍थ्‍य पर विशेष ध्‍यान दे पायें। सुबह शाम पैदल घूमने की प्रवृत्ति डालें। जिससे आप सड़कों, मोहल्‍लों में पड़े कचरों से व्‍यथित होंगे और समूह बना कर इस के प्रति संवेदनशील बनेंगे और इसका प्रतिरोध कर प्रशासन को सफाई के लिए आग्रह कर सकेंगे और सफाई के लिए प्रशासन को चेता सकेंगे। किसी को तो पहल करनी ही होगी। आप से क्‍यों न इसका आगाज़ हो। शहर स्‍वच्‍छ रहेगा, तो हम स्‍वच्‍छ और स्‍वस्‍थ रहेंगे, वातावरण स्‍वस्‍थ और प्रदूषण रहित होगा तो प्रकृति मुसकुराएगी और पृथ्‍वी पर हरियाली छायेगी।
(पृथ्‍वी का जन्‍म दिवस- लघुकथा पढ़ें 'मेरी लघु कथायें' में)

6 अप्रैल 2011

समाचार


समाचार है

हमने वर्ल्‍डकप पूरा जीत लिया है

सेमीफाइनल था असली वर्ल्डपकप

उसमें बस वर्ल्डवकप ही तो नहीं मिला था

पर जीत की खुशी वर्ल्डलकप से

कम नहीं थी !!

समाचार है

पड़ौसी देश में सुसाइड, हार्टअटैक भी हुए

मानवता रोई या जुनून की इंतिहा हुई

खेल को क्यों जंग का मैदान समझा गया

जीत की खुशी में गेमस्पिरिट

कतई नहीं थी !!

समाचार है

सेमीफाइनल जीत को अखबारों ने भी लिखा

'हमने वर्ल्‍ड कप जीत लिया’

क्यों मीडिया को तिल का ताड़ बनाने की आदत है

राई का पहाड़ बनाने की तो कोई

वजह नहीं थी !!

समाचार है

इनाम ओ इकरामों से लदे हैं खिलाड़ी

क्रिकेट के प्रति देश के इस जुनून पर

हॉकी के खिलाड़ियों पर क्या गुजरी होगी

अमीरी संस्था के आगे उनकी हैसियत, भई

अहम नहीं थी !!

समाचार है

वर्ल्ड कप जीत कर भी लोग

कसर निकालने से बाज नहीं आये

वर्ल्डकप पर भी शक कि कहीं नकली तो नहीं !!

प्रचार ‘जीतते नहीं जिताया जाता है’

क्या फि‍क्सिंग के लिए यह बात

बेदम नहीं थी !!!







समाचार यह भी हैं

हॉश, वर्ल्डकप का बुखार तो उतरा

पर अब आई पी एल का चढ़ने वाला है

गर्मी के तेवर देखो दिन ब दिन

मौसम का तापमान बढ़ने वाला है

समाचार यह भी हैं

हॉश, जनगणना में संतोष हुआ

चीन से अभी पीछे ही हैं

साक्षरता की बात क्या करें

उसमें भी चीन से नीचे ही हैं

समाचार यह भी हैं

हॉश, जापान कुछ तो सम्हला

हिरोशिमा नागासाकी जैसे हालात न बन पाये

अभी तो 2011 ही है, 2012 में

फि‍ल्म 2012 जैसी कोई बात न बन जाये

समचार यह भी हैं



4 अप्रैल 2011

विक्रम संवत् 2068 शुभ हो। नव संवत्‍सर की शुभकामनाएँ

भारतीय नव वर्ष 2068 'संवत्‍सर' पर आप सब को बहुत बहुत बधाई। नववर्ष सुख समृद्धि और वैभव ले कर आपके भविष्‍य, आपके विचारों और आपके परिवार, मित्रों और सहयोगियों के साथ आपको उच्‍च से उच्‍चतम स्‍तर तक पहुँचाये। आप पर्यावरण, वृक्षारोपण, महँगाई नियंत्रण और जनजीवन सुरक्षा के लिए प्रयत्‍नशील रहें। मनोबल बढ़ायें, बच्‍चों को नई दिशाएँ देने के लिए पहल करें। राष्‍ट्रभाषा-मातृभाषा हिन्‍दी के चहुँमुखी प्रचार प्रसार के लिए आगे आयें। कुछ कर गुजरें, ताकि आप देश के लिए योगदान में स्‍वयं संतोष अनुभव करें और भावी पीढ़ी आपका अनुसरण, अनुकरण करे। आप उनका प्रतिनिधित्‍व करें। कोई माँ के पेट से सीख कर नहीं आता। हम अपने चारों ओर सृजित वातावरण, पारिवारिक परिस्थितियों और सहयोगियों के साथ सत्‍संग, समागम और विचारों से ही अपना और अपने परिवार का विकासोन्‍मुख वातावरण सृजित करते हैं। इसलिए इस नववर्ष पर कुछ नया कर गुजरें और मुझे लिखें कि आपने पिछले वर्ष क्‍या नया किया? कितना संतोष मिला? इस वर्ष क्‍या कुछ नया करने का विचार है? अगले नव वर्ष पर फि‍र मिलेंगे। पुन: शभकामनाएँ।