
स्त्री
के अस्तित्व
की
दृढ़ता को
ढूँढ़ता
रहा
मेरे
ही पास
वह मिली
वह मिली
तो
मुस्कुरा दिया
कलम,
लेखनी
भाषा,
हिंदी
कविता,
गीतिका
सभी
में
स्त्री
का
प्रतिनिधित्व
स्वयं
सिद्ध
'गीता' मिली
तो
मुस्कुरा दिया
युगों
से सहती
वसुंधरा
को
अपने
आँचल में
ऋतुओं
को भरते
सबका
बोझ अपने
सिर
पर धरे
'धरती'
मिली
तो
मुस्कुरा दिया
ऐ
! शलाका नारी
ढार्इ
आखर प्रेम
तेरे
बिना अधूरा
तुझ
सी दृढ़ता
किसी ने
किसी ने
नहीं
पाई
तू
स्वयं सिद्ध है
तुझसे ही
'वंशावली'
मिली
तो
मुस्कुरा दिया.
Harrahs Atlantic City Hotel in Atlantic City, NJ
जवाब देंहटाएंBook the Harrahs Atlantic City Hotel. Entertainment · 바카라 사이트 Live 인터넷 카지노 Casino · Dining 메리트 카지노 먹튀 · Reservation · titanium ring Hotel 더킹카지노 도메인
Thanks Mr Harrahs-----
हटाएं