भारतीय नव वर्ष 2068 'संवत्सर' पर आप सब को बहुत बहुत बधाई। नववर्ष सुख समृद्धि और वैभव ले कर आपके भविष्य, आपके विचारों और आपके परिवार, मित्रों और सहयोगियों के साथ आपको उच्च से उच्चतम स्तर तक पहुँचाये। आप पर्यावरण, वृक्षारोपण, महँगाई नियंत्रण और जनजीवन सुरक्षा के लिए प्रयत्नशील रहें। मनोबल बढ़ायें, बच्चों को नई दिशाएँ देने के लिए पहल करें। राष्ट्रभाषा-मातृभाषा हिन्दी के चहुँमुखी प्रचार प्रसार के लिए आगे आयें। कुछ कर गुजरें, ताकि आप देश के लिए योगदान में स्वयं संतोष अनुभव करें और भावी पीढ़ी आपका अनुसरण, अनुकरण करे। आप उनका प्रतिनिधित्व करें। कोई माँ के पेट से सीख कर नहीं आता। हम अपने चारों ओर सृजित वातावरण, पारिवारिक परिस्थितियों और सहयोगियों के साथ सत्संग, समागम और विचारों से ही अपना और अपने परिवार का विकासोन्मुख वातावरण सृजित करते हैं। इसलिए इस नववर्ष पर कुछ नया कर गुजरें और मुझे लिखें कि आपने पिछले वर्ष क्या नया किया? कितना संतोष मिला? इस वर्ष क्या कुछ नया करने का विचार है? अगले नव वर्ष पर फिर मिलेंगे। पुन: शभकामनाएँ।
लेबल
- गीतिका (162)
- छंद (162)
- गीत (34)
- मुक्तक (13)
- छ्रंद (10)
- कविता (8)
- सम्मान (5)
- गतिका (4)
- पर्व (3)
- आलेख (2)
- तैलंगकुलम् (2)
- नवगीत (2)
- पुस्तकें (2)
- समीक्षा (2)
- हिन्दी (2)
- काव्य निर्झरणी (1)
- कुंडलिया छंद (1)
- ग़ज़ल (1)
- गीतिकर (1)
- दोहा (1)
- बालगीत (1)
- राष्ट्रभाषा (1)
- श्रद्धांजलि (1)
- संस्मरण (1)
- समाचार (1)
- हिन्दुस्तान (1)
4 अप्रैल 2011
विक्रम संवत् 2068 शुभ हो। नव संवत्सर की शुभकामनाएँ
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें