31 मार्च 2024

सूर्य अब होने लगा है प्रात से ही तेज

 गीत 
छंद- रूपमाला
मापनी- 2122 2122 2122 21 

सूर्य अब होने लगा है प्रात से ही तेज। 

धूप में होने लगा है ताब भी अब तेज।।

गिर रहे हैं पात सूखे आजकल हर ओर,
क्‍या सड़क घर बाग पथ पर है हवा पुरजोर,
राह खोलेगी नई, पतझड़ हवा के साथ,
आ गया हर पेड़ पर नव पल्‍लवों का दौर।

अब हवा बनने लगी है लाय जैसी तेज।
धूप में होने लगा है ताब भी अब तेज।।

अब बसंती ऋतु को आया ग्रीष्‍म का संदेश,
भेजना पतझड़ सहित पातों का भी अवशेष,
ना भड़क जाए अनल आए न झंझावात,
अब हवा में हो रहा है है लाय का प्रवेश। 

पात ना कोई जले सेते यही सरखेज,
धूप में होने लगा है ताब भी अब तेज।।

सरखेज (ज़रखेज)-  बंंजर से बनी उर्वर भूमि

30 मार्च 2024

संंस्‍कार वो दें जिनसे निभाव हो

गीतिका
छंद- इंद्रवंशा (वर्णिक )
मापनी- 221 221 121 212 (त त ज र)
पदांत- हो
समांत- आव
संस्‍कार वो दें, जिनसे निभाव हो।
छोटे बड़ों से, सबसे लगाव हो।1।
.-.
हालात रोकें, फिर भी पढ़ें-लिखें,
माता-पिता को, कुछ ना तनाव हो।2।
.-.
बोलें नहीं बोल, बुरे कभी कहीं,
चाहें तभी दें, कुछ भी सुझाव हो।3।
.-.
झेले सभी कष्‍ट, कभी भुला सकें,
दें संग साथी, उनका चुनाव हो।4।
.-.
मानाकि होता, समयानुसार ही,
तो भी सदा, ईश्‍वर से जुड़ाव हो।5।
.-.
नामी गिरामी, बन के अहं चढ़े,
ऐसे जनों से, अपना दुराव हो ।6।
.-.
कर्तव्‍य दायित्‍व, सदा निभा सकें,
नि:स्‍वार्थ हो, 'आकुल' ना दबाव हो।7।
-00-

29 मार्च 2024

धरती गगन को नित मिलाने सूर्य लाता है वहाँँ

गीतिका
छंद- हरिगीतिका
प्रदत्त मापनी- 2212 2212 2212 2212
पदांत- है वहाँँ
समांत- आता

धरती गगन को नित मिलाने सूर्य लाता है वहाँ।
अभिसार बिन्‍दू को प्रकाशित कर मिलाता है वहाँ।1

जब इंद्रधनुषी चूनरी ओढ़े धरा पहुँचे क्षितिज,
नित फैलती है लालिमा नभ पर बिछाता है वहाँ।2
जग को लुभाता है उदित हो भेद रखता है वहीं,
उग कर क्षितिज से ही उसे जग से छिपाता है वहाँ।3

जग नित्य क्रम में व्यस्त फुरसत है कहाँ जो जान ले,

सूरज धरा का प्रेम ही ऊर्जा लुटाता है वहाँ।4

उद्देश्य हो जीवन सँवारे प्रेम है सच्चा यही,

युग से जगत् सूरज के हरदम गीत गाता है वहाँ।5


25 मार्च 2024

मने पर्व दे चलें बधाई

छेड़ छाड़ भी सबको भाई
लाख दुहाई दें चाहे वे
रँगना तो है सबको भाई।
रंग लगाएँँ मीठा खाएँ
मने पर्व दे चलें बधाई।   

मौसम ने ली है अँगड़ाई
तन मन में उमंग है छाई
सतरंगी रँग देना चाहे
सूखे रँग से हो रंगाई
पानी से जो खेलें बेरँग
होते वही निपट हरजाई।

रँग से जीवन में रंगीनी
खुशबू जिसमें भीनी भीनी
खुशियों का जिसमें है केसर
जैसे मधु में हो ना चीनी
मने मधूत्सव गाते रसिया
होली की मस्‍ती 
गोपी राधा गोप कन्हाई।

त्योहारों का मोह न छूटे
मनुहारों से कभी न रूठे
सबसे पहले उन्हें बचाओ
जबरन कोई भाग्य न फूटे
जो करते काला मुँह बचना
होली ने तो प्रीत बढ़ाई।

होली में अभिसार न हो बस
हमजोली हद पार न हो बस
जीवन में मधुमास खिलेगा
आभारी हो भार न हो बस
ये वो जिनने द्वेष द्रोह की
पहले होली नहीं जलाई।

प्रेम और सौहार्द न बातें
पर्वोत्सव तो हैं सौगातें
जिसने ढाई आखर सीख
करते कभी नहीं वे घातें
जीवन को रंगीन बनाने
मने पर्व दे चलें बधाई।

--00--



24 मार्च 2024

सजने लगा है, रंग का, बाजार भी

गीतिका
छंद- मधुवल्लरी (मापनीयुक्त मात्रिक)
मापनी- 2212 2212 2212
पदान्त- भी
समान्त- आर
सजने लगा है, रंग का, बाजार भी।
पिचकारियों की, आज है, भरमार भी।
**
रंगोलियाँ, बनने लगीं, दर आँगने,
होने लगे हैं, प्रीत में, मनुहार भी।
**
उपवन सभी, लादे हुए हैं, बोर अब
भँवरे कई, करने लगे, गुंजार भी।
**
चलने लगे, होली-मिलन के, दौर अब,
हर ओर है, उल्लास, पारावार भी।
**
होली नहीं है, बाल-गोपालों बिना,
बच्चों सहित आए सभी, परिवार भी
**
अपनी पसंदी, रंग अरु पिचकारियाँ,
झूमें लिए, बच्चे करें, किलकार भी।
**
ले के चले, गेहूँ-चने की, बालियाँ,
नमकीन के, सँग में, मिठाई चार भी।
**
होली जलेगी, और होगी, जीत फिर,
सौहार्द के सँग सत्य की इस बार भी।
**
आओ मनाएँ, रँग लगा, दें इक मिसाल,
त्योहार आते, संग लाते, प्यार भी।
-0- 

22 मार्च 2024

होली है होली है भाई यह ब्रज की होली है

 गीत

=======================
होली है होली है भाई यह ब्रज की होली है।
=======================
धूम मची है धूम मची है होली है होली है।
बरसाने में रार मची है होली है होली है।
सभी जगह होरी मनती पर बरसाने में होरा,
नंदगाँव बरसाने जैसी होली ही होली है।
होली है होली है भाई यह ब्रज की होली है।।1।।
***
लड्डू लूटो, लट्ठ मार होली में तुम भी जाओ,
नंदगाँव से बरसाने तक होली में रँग जाओ,
मथुरा वृन्दावन की होली के क्या कहने भाई,
बन्दर भी यहाँ होली खेलें, उनसे भी रँग जाओ।
पर उनके ना रंग डालना उनकी भी टोली है।
होली है होली है भाई यह ब्रज की होली है।।2।।
***
शहनाई ढफ झाँझ मंजीरे चिमटा ढोल मृदंगा ।
देखें दूर से लट्ठ मार होली में ना लें पंगा।
नंदगाँव के छोरे आएँ छोरी बरसाने की,
लट्ठ मार के कृत्रिम युद्ध को ही कहते हुड़दंगा।
इतना जोश गालियाँ दें फिर भी मीठी बोली है।
होली है होली है भाई यह ब्रज की होली है।।3।।
***
दिन भर होली खेलें होली साँझ ढले रुकते हैं।
राधे रानी के मंदिर जा सभी गले मिलते हैं।
तकरार रार भूल कर आपस में देते हैं लड्डू,
भाँग, ठँडाई, रबड़ी के कुल्हड भी कम पड़ते हैं।
तब निहारना निश्छल, हर गोपी कितनी भोली है।
होली है होली है भाई, यह ब्रज की होली है।।4।
-आकुल, कोटा (मुक्तक-लोक)

21 मार्च 2024

ऐ कविता तू अब खुश हो जा

(विश्‍व कविता दिवस पर)
गीतिका
छंद- चौपाई 
पदांत- 0
समांत- ओजा 

ऐ कविता तू अब खुश हो जा.
माँग न मन्‍नत  मत रख रोजा.

तू ही मिली चले जिस पथ पर
जिसने तुझको जब भी खोजा.

तेरा तो अपना साहिल है
अन्‍य विधा का अपना मौजा

तूने उनको दिये उजाले
तू अब भी है  शमे-फरोज़ा

नारी रूप दिया निसर्ग ने
अब तू स्‍वर्ग सरीखी हो जा

मुक्तछंद में गाते तुझको
लोकगीत लेकर अलगोजा.

तुझसे मंच सभी ने लूटा,
और भरा है अपना गोजा.


20 मार्च 2024

जीत ले दिल कुछ समयसर कर्म कर के मित्र

गीतिका
छंद- रूपमाला
मापनी- 2122 2122 2122 21
पदान्‍त- कर के मित्र
समान्‍त- अर्म  

जीत ले दिल कुछ समयसर कर्म कर के मित्र।
कुछ कमा ले पुण्‍य खुलकर धर्म कर के मित्र।

कर्म ही है जो बनाएगा सदा भवितव्‍य,
धर्मपथ पर चल न डिगना शर्म कर के मित्र।

पथ निखारें और पहुँचाएँ शिखर पर शीघ्र,
काम कर निश्‍छल स्‍वयं को नर्म कर के मित्र।

रत्‍न से लोहा न कमतर दृढ़ रहे हर हाल,
रूप कैसा भी बना लो गर्म कर के मित्र।

भेदना हो गढ़ किसी का ढूँढना कुछ मर्म,
घाव को हैं काटते मृतचर्म कर के मित्र।
        

19 मार्च 2024

आँख खुली जो देखा उसको असल समझता बचपन

गीत
आँख खुली जो देखा उसको, असल समझता बचपन। 

मात पिता भाई बहिनों के,
जैसा सीखा रहना,
तन ढकने को उसके हिस्‍से
का जो ही था पहना,
काम सभी करना है जो भी
हो आदेश मिले तब, 
पहली सीढ़ी यही समझने
की सबका था कहना,
घर चाहे हो घास-फूस का, महल समझता बचपन।

रिश्‍ते नाते अपने और
परायों को भी जाना, 
ऊँच-नीच, निर्धन सेठों की
कद-काठी को जाना, 
अच्‍छे-बुरे  दोस्‍त–दुश्‍मन की
संगत से दुनिया को,
जब से देखा नहीं समझ में
आया वह पैमाना
माँ की ममता अपनापन ही, सकल समझता बचपन।

समझा आज कि क्‍यों संस्‍कारों
का महत्‍व होता है,
सीखा, गढ़ा, बनाया जाना
घर गुरुत्‍व होता है,
परिपाटी के छद्म छलावे
यूँ ही नहीं बने सब,
इनसे ही भविष्‍य तय होता 
जो प्रभुत्‍व होता है,
यही सत्‍य होगा जीवन का, अटल समझता बचपन।

बचपन को जिस साँचे ढाला
ढलता रहता था वह,
कहीं जुगाड़ से कहीं अभाव में
पलता रहता था वह,
घर की देहरी लाँघी जब जब
भटका था वह अकसर,
स्‍वप्‍न भव्‍य दुनिया के देखा
करता रहता था वह,
तब पहाड़ सा जीवन था पर, सहल समझता बचपन।  

18 मार्च 2024

जीते जी जो कर गुजर जाते वे अमर हैं

गीतिका
छंद-  मदन ललिता (वर्णिक छन्‍द)
विधान- प्रति चरण 16 वणी्य वर्णवृत्‍त
मापनी- 222 211 111 222 111 2 
गण विधान- मगण भगण नगण मगण नगण गुरु
पदान्‍त- वे अमर हैं
समान्‍त- आते

जीतेजी जो कर गुजर जाते वे अमर हैं
आतंकी पे जब कहर ढाते वे अमर हैं   

वीरों की जो हर इक कहानी देख पढ़ ही,
जाँबाजी में प्रखर बन पाते वे अमर हैं।

जो जीये जीवन भर गरीबों के बन सखा,
दीनों पे जो रहमत दिखाते वे अमर हैं।

वे सारे सिद्ध प्रवण मसीहा हैं कृतमुखी,
छूते ही ज्‍यों अमिय बरसाते हैं वे अमर हैं

जी ऐसे ‘आकुल’ सफल हो आना जगत् में
दे जाते जो परमसुख छाते वे अमर हैं।      

17 मार्च 2024

आ गए फिर दिन चुनावी देखिए

गीतिका
छन्‍द पीयूष वर्षी
मापनी- 2122 2122 212
पदांत- देखिए
समांत- आवी  

आ गए फिर दिन चुनावी देखिए।
ये तमाशा भी मा’यावी देखिए।1। 

दलबदलुओं से भले चुप हो प्रजा,
हश्र देगी जो तनावी देखिए।2।

ऊँट करवट, तो न लेगा देखना,
कौन कितना हो प्रभावी देखिए।3।

रुख हवा का मोड़ना मुमकिन नहीं,    
यह नदी अब भी बहावी देखिए।4।

ढाक के बस तीन पत्‍तों की तरह,
ख़्वाब उनके फिर पुलावी देखिए।5।   

13 मार्च 2024

ध्‍येय बनाओ

गीत 
बच्‍चों का निश्‍छल निर्मल मन, होता है।
पंछी जानें क्‍या अपनापन, होता है।
बच्‍चों सा कोतूहल होता, पंछी में,
मिलना ही सबसे अभिनंदन, होता है।
अनचाहा आकर्षण जब भी, होता है 
बच्‍चों का निश्‍छल निर्मल मन, होता है ।
पूछा बच्‍ची ने भी उस दिन, पंछी से,
तुम चलते भी हो उड़ते भी, हो कैसे,
मैंने यहाँ दौड़ते देखा, है तुमको,
मुझको क्‍यों ना पंख दिए हैं, तुम जैसे,
उसके भी हैं पंख, मेरे घर, तोता है।
बच्‍चों का निश्‍छल निर्मल मन, होता है ।

बोला पंछी तुम्‍हें बचाने, वाले हैं,
हम यायावर हैं खुद जीना, पड़ता है,
स्‍वयं बचाने को ईश्‍वर ने, पंख दिए,
निर्बल हैं हम उनसे उड़ना, पड़ता है, 
अपने हाथों अपना जीवन, होता है। 
बच्‍चों का निश्‍छल निर्मल मन, होता है ।

पंछी बोला छोटी हो ना, समझोगी,
साथ रहोगी जीवन के गुर सीखोगी
नहीं बैठना नदी किनारे ,सागर तट,
लहर ले गई तो पानी में, डूबोगी,
पंछी बोला तुम उड़ान भर सकती हो,   
ध्‍येय बनाओ तभी अटल प्रण होता है।
बच्‍चों का निश्‍छल निर्मल मन होता है। 

12 मार्च 2024

हिन्‍दी आभूषण है शोभित होना चाहिए

गीतिका
छंद- गगनांगना
विधान- मात्रा भार 25. 16, 9 पर यति, चरणांत 212.
पदांत- होना चाहिए
समांत- इत

हिंदी आभूषण है शोभित, होना चाहिए।
हिंदी वर्णमाल अब पोषित, होना चाहिए।   

हम कृतार्थ हों जाएँ यदि, सिर पर हाथ हो, 
मधुर राष्‍ट्रवाणी को राजित, होना चाहिए। 

बस मन-वचन-कर्म से इसको, अपनाएँ सभी,
अभिव्‍यक्ति से यह सम्मो‍हित, होना चाहिए।

अब हिंदी का ध्‍वज विराट, फहराए सदा,
गंगाजल से अब अभिमंत्रित, होना चाहिए।

राष्‍ट्रभाषा बने हिंदी का,  जन जन नाद हो,
अब तो संविधान संशोधित, होना चाहिए ।

11 मार्च 2024

बोलिए न कटु वचन न बढ़़कर आफत पालिए

गीतिका 
प्रदत्‍त छंद- गगनांगना
विधान- चौपाई (16) + 9 मात्रा, अंत रगण (212)। 
पदांत- पालिए
समांत- अत 
बोलिए न कटु वचन,  न बढ़ कर, आफत पालिए
सोच समझ कर बोल सको वह, आदत पालिए ।

दुखदायी बन जाती कोई , पहल कभी-कभी,
नई मुसीबत नहीं किसी भी,  बाबत पालिए।   

नीम हकीमों के झाँसे में, पड़ें नहीं कभी,  
घाव बने नासूर न ऐसी, हालत पालिए।

नहीं दलालों के चक्‍कर में, आना साथियो, 
अच्‍छा होगा ज्यादा की मत, चाहत पालिए।

आत्‍मसुरक्षा बहुत जरूरी, अब तो देश में,
हरसू हैं खूँखार जानवर, ताकत पालिए।

आँखों में किरकिरी बने, ऐसी शान क्‍यों,
मृत्‍यु भोज ना ऐसी कोई, दावत पालिए।    

बरकत से पूरी हर इच्‍छा, होती सर्वथा,
अकस्‍मात में बने सहायक, राहत पालिए।