-दोहे-
‘आकुल’ या संसार में, एक ही नाम है माँ ।
अनुपम है, संसार के, हर प्राणी की माँ ।।1।।
माँ की प्रीत बखानिए, का मुँह से धनवान ।
कंचन तुला भराइये, ओछो ही परमान ।।2।।
मन-मन सब को राखि के, घर-बर कूँ हरसाय ।
सबहिं खिलाए पेट भर, बचो खुचो माँ खाय ।।3।।
मधुबन माँ की छाँव है, निधिबन माँ की गोद ।
काशी, मथुरा, द्वारिका, दर्शन माँ के रोज ।।4।।
माँ के माथे चन्द्र है, कुल किरीट सो जान ।
माँ धरती, माँ स्वर्ग है, गणपति लिख्यो विधान ।।5।।
मान कहा, अपमान कहा, माँ के बोल कठोर ।
माँ से नेह न छोड़ियो, कैसौ ही हो दौर ।।6।।
‘आकुल’ नियरे राखिये, जननी जनक सदैव ।
ज्यों तुलसी कौ पेड़ है, घर में श्री सुखदेव ।।7।।
पूत कपूत सपूत हो, ममता करे न भेद ।
मीठो ही बोले बंसी, तन में कितने छेद ।।8।।
तन मन धन सब वार के, हँस बोले बतराय ।
संकट जब घर पर आए, दुनिया से भिड़ जाय ।।9।।
तू सृष्टि की अधिष्ठात्री, देवी, माँ तू धन्य ।
फिरे न बुद्धि ‘आकुल’ की, दे आशीष अनन्य ।।10।।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें