5 सितंबर 2022

शिक्षक कौन?

गीतिका-
छंद- चौपाई  

पदांत- बना, समांत- अर

शिखर चढ़ाए, प्रखर बनाए ।

जीवन को जो अमर बनाए ।

योग ध्‍यान व्‍यायाम ज्ञान से,

तन मन को जो बजर बनाए ।

शब्‍द ब्रह्म से, नाद ब्रह्म से, 
हर संभव हो निडर बनाए ।

करता संस्कारित,अनुशासित,

तपा निरंतर, असर बनाए ।

करे प्रशस्‍त सेवार्थ शिष्‍य को,

अपनी स्‍वर्णिम डगर बनाए ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें