19 सितंबर 2024

सभी पितृ चरणों को वंदन करें

गीतिका 
छंद- नरहरि
विधान- प्रति चरण 19 मात्रा । 16, 3 पर यति। अंत लघु-गुरु 
पदांत- करें 
समांत- अन 

सभी पितृ चरणों को वंदन, करें।

विहित कर्म सर्वजन सहज मन, करें।  

इतना करें न कर पाएँ तर्पण यदि ,

समक्ष सूर्य जलांजलि अर्चन, करें।

 

मृत्‍यु चतुर्दशी पूर्णिमा हो, अगर, 

व्‍यतीपात महालय प्रबंधन, करें।  

 

श्राद्ध हो सके न परिस्थितिवश किसी,

सर्वपितृ मावस समावर्तन, करें।

 

न कर पाएँ फिर भी सकारण, तभी,
बिना गऊ ग्रास दे न भोजन, करें। 

 

संस्कार हम सब के धरोहर, सभी,
समाधान ढूँढें न विलोपन, करें।  

 

सदा सोचते रहें पीढ़ि‍यों के, लिए,
कि क्या दे चलें नित्‍य मंथन करें।

 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें