6 नवंबर 2025

गंगा-ध्रुव नंदा साहित्‍य गौरव सम्‍मान 'आकुल' को

अंतर्राष्‍ट्रीय स्‍तर पर हिन्‍दी के विकास पथ पर अग्रसर हिंदी साहित्‍य गंगा संस्‍था, जलगाँँव (महाराष्‍ट्र) ने 30/11/2024 से 01/12/2024 के मध्‍य प्रकाशित 'आकुल' की पुस्‍तक 'इंद्रधनुष बन जाऊँ मैं' (100 छंद 100 गीतिकाएँ) का चयन गंगा-ध्रुव नंदा साहित्‍य गौरव सम्‍मान कर अभिनंदन किया गया। यह सम्‍मान उन्‍हें जलगाँँव में आयोजित एक भव्‍य सम्‍मान समारोह में किया गया। 
 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें