14 अगस्त 2010

जीवन की गूँज का लोकार्पण 22 अगस्त को


कोटा। जनवादी लेखक संघ के शहर अध्यक्ष एवं प्रख्यात जनकवि गोपाल कृष्ण भट्ट ‘आकुल’ की पुस्तक ‘जीवन की गूँज’ का लोकार्पण 22 अगस्त रविवार को दोपहर 2 बजे सम्पन्न होने जा रहा है। आयोजन आरएमएसआरयू कार्यालय, मारूति कॉलोनी, मयूर टॉकीज के पीछे नयापुरा कोटा में किया जायेगा। जनवादी लेखक संघ कोटा द्वारा जारी विज्ञप्ति में बताया गया कि कार्यक्रम की सारी औपचारिकतायें पूरी कर ली गयी हैं। अध्यक्ष मंडल के सभी पदाधिकारियों, मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि व शहर के जाने माने लगभग 100 से अधिक लेखक साहित्याकारों को आमंत्रण पत्र प्रेषित कर दिये गये हैं। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि झालावाड़ के राजस्‍थानी और हिंदी के वरिष्ठ साहित्यकार और जलेस के ‘ठाड़ा राही’ पुरस्कार से सम्मानित श्री रघुराज सिंह हाड़ा होंगे, विशिष्ट अतिथि झालवाड़ के ही राजस्थान संस्कृत अकादमी के पूर्व निदेशक और राजस्थान के वरिष्ठ संस्कृत-हिंदी के साहित्यकार पं0 गदाधर भट्ट होंगे। समारोह की अध्यक्षता शहर के प्रख्यात वरिष्ठ साहित्यकार प्रोफेसर औंकार नाथ चतुर्वेदी करेंगे। कृति परिचय राजकीय महाविद्यालय,कोटा की प्रवक्ता डॉ0कंचना सक्‍सैना देंगी तथा प्रमुख वक्ता होंगे आचार्य ब्रजमोहन मधुर और डॉ0 अशोक मेहता। कार्यक्रम का संचालन प्रख्यात सम्प्रेरक और राष्ट्रीय प्रशिक्षक(केरियर गाइड) सौरभ मिश्र करेंगे। कृतिकार ‘आकुल’ की यह तीसरी पुस्तक है। आकुल की यह पुस्तक उनके विगत पचास साल में समय समय पर देश की दशा दिशा और साहित्यि के बदलते परिवेश पर उनके खट्ठे मीठे अनुभवों का संग्रह है। जीवन के विविध रंगों में रंगी उनकी पुस्तक उनके जीवन दर्शन को भी झंकृत करती है। जलेस शहर सचिव और कृतिकार आकुल ने बताया कि कार्यक्रम में पधारे सभी अतिथियों व साहित्यकारों को कार्यक्रम के समापन के पश्चात् पुस्तक भेंट स्वरूप दी जायेगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें