पदांत- है
समांत- अलता है
यार का ग़म, कम करने में, वक्त भी
छलता है.
यार से मिलने, को यह’ मन, कमबख्त
मचलता है.
आज लगा उसके बिन, उससे दिल का रिश्ता
था,
दिन रातों की तनहाई में, इक डर पलता
है.
यार बिछड़ जाये तो, जब-तब, ढलते हैं
आँसू,
लाख करें कोशिश, मुश्किल से, हर दिन
ढलता है.
अब तो तनहाई भी रास नहीं आती हमको,
तनहाई
में यह दिल बेर्इमान पिघलता है.
यह वो
शय है, जहाँ किसी का, बस नहीं’, चलता है.
We are self publishing,printing and marketing services, we provide all type of self publishing,printing and marketing services, if you are interested in book publishing please send your abstract
जवाब देंहटाएंWe are self publishing,printing and marketing services, we provide all type of self publishing,printing and marketing services, if you are interested in book publishing please send your abstract
जवाब देंहटाएं