हुआ राम मय देश हमारा।
गूँँजेगा अब घर-घर सारा।
जय श्रीराम जै जै श्रीराम।
सुबह से ही सजी हुई है
दीपमालिका दीपाधार
रंग बिरंगी लटक रही
झालर, लटकन, वंदनवार ।
दीप चंद्रिका चमकेगी भू पर होते ही शाम।
जय श्रीराम जै जै श्रीराम ।
राम लला की अगवानी में
दूर दूर से आए लोग,
अपनी श्रद्धा से सब लाए
आज लगेगा छप्पन भोग
सौभाग्य कि देख सकेंगे सब मुखचन्द्र सलोने राम।
,जय श्रीराम जै जै श्रीराम।
सजी अयोध्या नगरी सारी
सरयू नदी हुई बलिहारी
पथ-पथ सजी हुई रंगोली
खेलेंगे फूलों से होली
हुआ आगमन राम लला का आज अयोध्या धाम।
जय श्रीराम जै जै श्रीराम।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें