हरिगीतिका छंद
2212 2212 2212 2212
विश्व हृदय दिवस |
आज हृदय दिवस
पर कुछ कुछ समझिए समझाइए।आज दिन हँस बोल
कर दिल को तनिक बहलाइए।
जीवन कभी माशा
कभी तोला कभी रत्ती जिया,
दिल पर रखें कम बोझ दिल को ना बहुत भड़काइए।
इस उमर में बच्चों
के लिए एक शिक्षक आप हैं,
उनके लिए बच्चे
सरीखा भी कभी बन जाइए।
जो भी करें
दिल खोल कर दिल की सुनें दिल का करें,
घूमें फिरें
परिवार सँग दिन भर कहीं मत जाइए।
जीता जगत,
जीती धरा, जीता गगन, जीती उमर,
जीतें सभी का
दिल भला कर के अमर हो जाइए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें