9 अप्रैल 2023

अंधविश्‍वास

मुक्‍तक
छंद- प्‍लवंगम्
विधान- प्रति चरण मात्रा २१ मात्रा, चरणारंभ गुरु, चरणांत गुरु लघु गुरु (रगण), यति ८-१३।
1
अंधविश्‍वास, एक जहर है मानिए ।
सोच समझ कर, भी न इसे अपनाइए ।     
जन जाग्रति ही, मात्र इक समाधान है,
शिक्षा की लौ, चहूँ दिशा पहुँचाइए।
 2
अंधविश्वास, ऐसा पक्षाघात है।
तन पर होता, जैसे हृदयाघात है।
जीवन भर यह, देता हमको त्रास ही,
कालरात्रि है, जिसमें नहीं प्रभात है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें