1
हजारी नोट
आया है तूफान
फिर, बदले भारी नोट.
काले धन के
फेर में, धुले हजारी नोट.
ई-नोटों से ना
कभी, लगे करारी चोट.
2
छोटे
छोटे नोट
बचाइये, रुपये रखो अकूत.
ना चिंता
नुकसान की, ना हो भय का भूत.
छोटी छोटी
खुशी से, मिलता खूब सुकून
छोटेे होतेे घरों में, सबसे प्यारेे पूत.
3
उधार
देता छप्पर
फाड़ के, देता जब भगवान
सिद्ध किया जब
हो गए, छोटे भी धनवान
कहते हैं व्यापार का, है उधार प्रतिभान.
सेठ बने सौभाग्य से, विद्या से विद्वान.अकूत- बेहिसाब, अपरिमित; प्रतिभान- विश्वास.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें