मिलता
सुअवसर दुबारा नहीं।
किस्मत
बदलता सितारा नहीं।1।
धीरज रखा
खूब मौके मिले,
जो भी बुरे वक्त हारा नहीं।2।
जो भी बुरे वक्त हारा नहीं।2।
बच के
रहें आग, पानी, हवा,
करते दया या इशारा नहीं।3।
करते दया या इशारा नहीं।3।
काँटे
मिले प्रेमियों को सदा,
है दग्ध ही चाँद, तारा नहीं।4।
है दग्ध ही चाँद, तारा नहीं।4।
‘आकुल’
समझना कि दुनिया भरे,
बैठे बिठाये गुजारा नहीं।5।
बैठे बिठाये गुजारा नहीं।5।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें