31 मार्च 2023

पहले यह समझ

 गीतिका

छंद- गीतिका
मापनी- 2122 2122 2122 212
पदांत- यह समझ
समांत- अहले

साँँस चलती है समय से तेज पहले यह समझ,
चल सके तो वक्‍़त के ही संग बहले यह समझ।

पंचतत्‍वों से बना अनमोल है यह तन मिला,
ये बचें इनके लिए हर कष्‍ट सहले यह समझ।

यह अगर है संतुलित तो मान ले तू है सुखी,
शेष सुख तो हैं क्षणिक की मौज़ कहलेे यह समझ।

सूूूर्य चन्‍दा हैं अडिग चंचल युगों से है धरा,
है तभी हलचल कदाचित्, रोज़ दहले यह समझ। 

इसलिए आकुल का कहना मान धरती को सजा,
फिर हवाओं जंगलों से कर सुलह ले यह समझ।    

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें