17 फ़रवरी 2018

फन ज़माना झुके इस क़दर चाहिए. (गीतिका)


छंद- वाचिक स्रग्विणी (212 212 212 212)
पदांत- चाहिए
समांत- अर

प्‍यार करना अगर है जिगर चाहिए.
पार करना हो दरिया हुनर चाहिए.

हौसले ही न काफी हैं इस राह में,
ज़िंदगी को ख़ुदा की महर चाहिए.

जो चुनी राह तुमने है काँटों भरी,
हर क़दम दुश्‍मनों की ख़बर चाहिए.

है मुहब्‍बत की परवाज़ लंबी तभी,
आशियाँ को मुकम्‍मल शजर चाहिए.

ये जमाना परखता है सालों तलक,
फन ज़माना झुके इस क़दर चाहिए.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें