14 मई 2024

कोरोना काल में लिखी कुछ हिंग्लिश रचनाएँ

(1) दोहे

घर में रह कर कीजिए, कम से कम अब टॉक ।
मॉस्‍क लगा कर घूमिए, मुँह को करिए ब्‍लॉक ।1।

डाउन रखिए क्रोध को, इच्‍छाओं को लॉक ।
सुबह-सुबह नित कीजिए, छत पर मोर्निंग वॉक ।2।

सामाजिक दूरी रखें, जब तक डाउन लॉक ।
स्‍वस्‍थ रखें तन हाथ को, धोएँ राउण्‍ड क्‍लॉक ।3।

स्‍वास्‍थ्‍य-सफाई कर्मियों, पुलिस, प्रशासन, डॉक ।
यदि लक्षण देखें कभी,  करना इनको नॉक ।4।

नाचें गायें सुनें गीत सं-गीत, गेम टिक-टॉक ।
हो शास्‍त्रीय संगीत या, पश्चिम का हो रॉक ।5।

खूब योजना बनायें,  मन को कर अनलॉक ।
आगे बढ़ें न जब तलक, कोरोना का शॉक ।6।

संस्‍कारित कैसे करें, है क्‍या ऐसा ऐप 
मिटे वायरस बग करे,  कम जनरेशन गेप ।7।

एरर वा’यरस से भरा, है मानव मस्तिष्‍क
इसका एक निदान है, फार्मेटिँग हो डिस्‍क ।8।


(2) छंद- कुण्‍डलिनी

वाय-फाय से जुड़ गये, लेंड लाइन को भूल ।
मोबाइल का क्रेज है, गए रेडियो भूल ।।
गए रेडियो भूल, आज टीवी कम्‍प्‍यूटर
घर घर अब हैं कार,  बंद हो गए  स्‍कूटर ।।1।।

सभी युवाओं मे बना, प्रमुख एप टिक-टॉक
नहीं मधुर संगीत अब,  बजते डीजे रॉक ।।
बजते डीजे रॉक, डांस करते एक्‍सट्रा भी।
अब कैसेट रिकॉर्ड, बंद हैं आर्केस्‍ट्रा भी ।।2।।


(3) मूल छंद- मुक्‍तामणि 

मेहँदी, म्हावर भूल कर, करते हैं सब डाई 
हाई टैक से हुए युवा, अब तो  हाई-फाई ।।1।।
मॉम डैड का है चलन माँ बाबूजी भूले।
घर-घर माटी के नहीं, मिलें गैस के चूल्‍हे ।।2।।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें