पदांत- लाया
समांत- आर
गरमी का मौसम सँग में रस की
बहार लाया।
कूलर, एसी, पंखों की ठंडी
बयार लाया।
फल फूलों से लदे पेड़, उपवन
कानन सारे,
फूलों कलियों के गजरों का
सिँगार लाया।
आइसक्रीम, कुल्फी, खिरनी,
फालसे, फालूदा,
खरबूजा, तरबूज, ईख रस भी
बजार लाया।
रौनक तरह तरह के आमों, की
बाजारों में,
लँगड़ा, केसर, हापुस तोतापरी
उतार लाया।
पर सबसे पहले है गरमी में
ठंडा पानी,
नहीं हैसियत फिर भी ‘आकुल’ फ्रिज उधार लाया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें