25 मार्च 2024

मने पर्व दे चलें बधाई

छेड़ छाड़ भी सबको भाई
लाख दुहाई दें चाहे वे
रँगना तो है सबको भाई।
रंग लगाएँँ मीठा खाएँ
मने पर्व दे चलें बधाई।   

मौसम ने ली है अँगड़ाई
तन मन में उमंग है छाई
सतरंगी रँग देना चाहे
सूखे रँग से हो रंगाई
पानी से जो खेलें बेरँग
होते वही निपट हरजाई।

रँग से जीवन में रंगीनी
खुशबू जिसमें भीनी भीनी
खुशियों का जिसमें है केसर
जैसे मधु में हो ना चीनी
मने मधूत्सव गाते रसिया
होली की मस्‍ती 
गोपी राधा गोप कन्हाई।

त्योहारों का मोह न छूटे
मनुहारों से कभी न रूठे
सबसे पहले उन्हें बचाओ
जबरन कोई भाग्य न फूटे
जो करते काला मुँह बचना
होली ने तो प्रीत बढ़ाई।

होली में अभिसार न हो बस
हमजोली हद पार न हो बस
जीवन में मधुमास खिलेगा
आभारी हो भार न हो बस
ये वो जिनने द्वेष द्रोह की
पहले होली नहीं जलाई।

प्रेम और सौहार्द न बातें
पर्वोत्सव तो हैं सौगातें
जिसने ढाई आखर सीख
करते कभी नहीं वे घातें
जीवन को रंगीन बनाने
मने पर्व दे चलें बधाई।

--00--



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें