छंद-
मधुमालती
मापनी- 2212 2212
पदांत-
चाहिए
समांत-
अना
कुछ कर गुजरना चाहिए।
कर के न डिगना चाहिए।1।
कर के न डिगना चाहिए।1।
घटती नहीं बढ़ती नहीं,
आँखें समझना चाहिए।3।
आँखें समझना चाहिए।3।
अच्छी बुरी होती नज़र,
हरहाल बचना चाहिए।4।
हरहाल बचना चाहिए।4।
आँखों पे' परदा डाल कर
हमको न चलना चाहिए।5।
हमको न चलना चाहिए।5।
होता न जल्दी न्याय तो,
मिल कर सुलझना चाहिए.।6।
मिल कर सुलझना चाहिए.।6।
माथा न टेकें हार कर,
बस वक्त टलना चाहिए।7।
बस वक्त टलना चाहिए।7।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें