26 मई 2019

आज जरूरी है नव पीढ़ी, जिम्‍मेदारी ओढ़े (गीतिका)


छंद- सार
विधान- 28 मात्रा 16, 12 पर यति, चरणांत वाचिक 22.
पदांत- रहना होगा
समांत- अते  

खतरा हो चौकन्‍ना रह कर, जगते रहना होगा.
घर का बंदोबस्‍त समय पर, करते रहना होगा.

आज समय के साथ चलेंगे तो ही निभ पाएगी,
पूरी करने कई जरूरत, चलते रहना होगा.

चोरों को ताले कब घर-घर, पुलिस पहुँच पाएगी,
समाधान को मिल जुल कर ही, जुटते रहना होगा.

आज जरूरी है नव पीढ़ी, जिम्‍मेदारी ओढ़े, 
बुनियादी शिक्षा भी सँग में, पढ़ते रहना होगा.

तकनीकी युग है नित होंगी, नई समस्‍यायें भी,
हल करने के लिए सभी को, पचते रहना होगा.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें