छंद-शक्ति
न
रहना सहारे किसी और के,
सँवारा
स्वयम् को स्वयम् ने सदा,
करेंगी
सफा आँधियाँ बस्तियाँ,
मापनी-१२२ १२२ १२२ १२
समांत-आरा
पदांत-नहीं
पदांत-नहीं
कभी
मन्नतों ने उबारा नहीं.
बिना
काम होता गुजारा नहीं.
किसी
ने पुकारा दुबारा नहीं.
किसी
ने किसी को सुधारा नहीं.
अगर
आदमी ने बुहारा नहीं.
जियो
यूँ न ‘आकुल’ कहे आपसे,
कि
अहसान कोई उतारा नहीं
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें