31 जुलाई 2024

सागर तक पहुँचा आऊँ मैं ही संदेश

गीतिका
छंद- निश्‍चल
विधान- प्रतिचरण 23 मात्रा । 16, 7 पर यति अंत गुरु-लघु
अपदांत, समांत- एश

सागर तक पहुँचा आऊँ मैं, ही संदेश।
सावन आया मेघावलियाँ, करें प्रवेश।

प्रकृति, विभिन्न प्राणियों का यह, भू है स्वर्ग,
नृत्य दिखाऊँ, तुम्हें रिझाऊँ, जलधि निधेश,

पवन चले अब शीतलता के, झौंके संग,
छा जाएँ अब श्याम घटाओं से व्योमेश।

रातें उमस भरी तड़पाए, दिन में धूप,
कृपा नहीं है बदस्तूर है ताप दिनेश ।

हम निरीह प्राणी हैं भुगतें आज प्रकोप,
बने न अब प्रलयंकारी स्थिति, प्रभू जलेश।

बाढ़, दरकते पर्वत, आँधी, अतिवृष्टि से,
अब है चाह बहे सुख सरिता, हे नीरेश।

करो रवाना मेघावलियों को, अब शीघ्र,
कहीं न सूखा हो धरती पर, अब लवलेश।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें