पदांत- झूमें
समांत- अली
हवा चली अब ऐसी गली-गली झूमें.
बहा रही खुशबू से मली-मली झूमें.
बहा रही खुशबू से मली-मली झूमें.
उठें चलें निकलें भोर लालिमा छाती,
उड़ी चलें नग टोली भली-भली झूमें.
उड़ी चलें नग टोली भली-भली झूमें.
कभी-कभी भँवरों की हँसी पड़े सुनाई,
बनी-ठनी बगियों की कली-कली झूमें.
बनी-ठनी बगियों की कली-कली झूमें.
फिरें लिये करने सैर प्रेम का वादा,
करें कई मनुहारें अली-अली झूमें.
करें कई मनुहारें अली-अली झूमें.
कहीं नहीं अब कृष्णा कहीं नहीं राधा,
नहीं कहीं जब ड्योढ़ी वहाँ छली झूमें.
नहीं कहीं जब ड्योढ़ी वहाँ छली झूमें.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें